HomeUncategorizedवाराणसी में अधेड़ की संदेहास्पद मौत… कथित पत्नी घर छोड़कर भागीः रात...

वाराणसी में अधेड़ की संदेहास्पद मौत… कथित पत्नी घर छोड़कर भागीः रात में शराब पीकर आया घर, झगड़े के बाद सुबह जमीन पर मिला शव

यूपी हेड : अमर नाथ साहू
रिपोर्ट : सत्यम् गुप्ता

काशी। वाराणसी के मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के शिवदासपुर में शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थतियों में अधेड़ की मौत हो गई। उसका शव उसके ही घर में जमीन पर पड़ा मिला। शरीर पर चोटों के निशान नहीं मिले लेकिन मुंह से झाग निकल रहा था। उसके साथ घर में रहने वाली कथित पत्नी असगरी खान भी मौके से भाग निकली थी और उसका नंबर भी स्विच आफ था।

पड़ोसियों की सूचना पाकर एसीपी रोहनिया संजीव शर्मा व थानाप्रभारी भरत उपाध्याय मौके पर पहुंचे। एसीपी के बुलाने पर फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

मंडुवाडीह के शिवदासपुर (जागृति नगर) निवासी राजकुमार राजभर (56 वर्ष) प्लंबर का काम करता था। मकान और भवनों में पाइप फिटिंग का ठेका भी लेता था। उसकी पत्नी की मौत 15 साल पहले बीमारी के चलते हो गई थी। पहली पत्नी से राजकुमार को कोई बच्चे नहीं थे।

कुछ साल अकेला रहने के बाद उसने 2013 में बनारस बीड्स में काम करने वाली असगरी खान किराएदार के रूप में रख लिया। घर में रहने के चलते असगरी और राजकुमार की करीबियां बढ़ गई और वह पत्नी के तौर पर उसके साथ रहने लगी। हालांकि उन दोनों के बीच भी कोई बच्चा नहीं था।

गुरुवार रात को काम करने के बाद देर रात घर पहुंचा तो पत्नी ने देर तक दरवाजा नहीं खोला। शराब के नशे में उसने हंगामा काटा और पड़ोसियों के जुटने पर पत्नी ने दरवाजा खोलकर उसे अंदर बुला लिया। इसके बाद दोनों काफी देर तक कहासुनी होती रही और फिर सन्नाटा हो गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular