HomeUncategorizedप्रधानाचार्य संग विद्यार्थियों ने बनवासी लोगों के बीच वितरित किए दीपावली के...

प्रधानाचार्य संग विद्यार्थियों ने बनवासी लोगों के बीच वितरित किए दीपावली के उपहार

रिपोर्ट : रवि प्रताप आर्य

बलिया। नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर, अखनपुरा रसड़ा में दीपावली के पावन अवसर पर सांस्कृतिक और सामाजिक सेवा के उद्देश्य से एक भव्य रंगोली प्रतियोगिता और सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों में रचनात्मकता, संस्कार और समाज सेवा के प्रति समर्पण को बढ़ावा देना था, जो विद्यालय के आदर्शों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

रंगोली प्रतियोगिता कक्षा-वार आयोजित की गई, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी कला का अनुपम प्रदर्शन किया। विभिन्न रंगों से सजीव और आकर्षक रंगोलियाँ बनाकर बच्चों ने अपनी रचनात्मकता को उजागर किया।

इस प्रतियोगिता का संचालन प्रधानाचार्य राकेश अग्रहरी के मार्गदर्शन में किया गया, जबकि छात्र संसद के प्रधानमंत्री अभिनव त्रिपाठी के नेतृत्व में अन्य छात्रों ने इसे सफल बनाने में योगदान दिया।

कार्यक्रम की प्रमुख श्वेता सिंह ने बच्चों को प्रेरित करते हुए उन्हें कला के महत्व और सांस्कृतिक धरोहर की शिक्षा दी। दीपावली के इस पावन अवसर पर, बच्चों और विद्यालय के आचार्यों ने समाज सेवा के तहत एक विशेष कार्यक्रम में भी भाग लिया। दीपदान हेतु मंदिर परिसर में पहुँचने के बाद, छात्रों ने श्रीनाथ बाबा मंदिर में शिव स्तुति कर ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके उपरांत, प्रधानाचार्य राकेश अग्रहरी, अभिनव त्रिपाठी, श्वेता सिंह, शशि द्विवेदी, नीरज सिंह और अन्य भैया-बहनों ने मिलकर समाज के बनवासी बंधुओं के बीच दीपावली के उपहार वितरित किए।

इसमें दीप, तेल, मोमबत्ती और अन्य आवश्यक सामग्री शामिल थी, जो इस पर्व की खुशियाँ सभी के बीच बाँटने का संदेश देती है। इस भव्य आयोजन ने छात्रों में न केवल कला और संस्कारों के प्रति जागरूकता उत्पन्न की बल्कि उन्हें समाज सेवा की भावना से भी ओत-प्रोत किया।

नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर का यह आयोजन समाज के प्रति उनके सहयोग और सेवा भावना का सजीव उदाहरण प्रस्तुत करता है, जो दीपावली के सच्चे अर्थ को हर वर्ग तक पहुँचाने में सफल रहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular