HomeUncategorizedपहलगाम में आतंकी घटना के बाद वाराणसी में अलर्ट, सुरक्षा भांपने फील्ड...

पहलगाम में आतंकी घटना के बाद वाराणसी में अलर्ट, सुरक्षा भांपने फील्ड पर उतरे अफसर.

यूपी हेड : अमर नाथ साहू

वाराणसी: पहलगाम में आतंकी घटना के बाद पूरे यूपी में अलर्ट है। इस बीच DGP ने वाराणसी और अयोध्या में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में वाराणसी में बुधवार को कमिश्नरेट पुलिस के अफसरों ने सड़क पर उतरकर शहर की सुरक्षा व्यवस्था देखी। अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) डॉ. एस. चन्नप्पा ने शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों का गहन निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने चौधरी चरण बस स्टेशन और कैंट रेलवे स्टेशन पर पार्किंग स्थल, प्रवेश एवं निकास द्वार, प्लेटफॉर्म सहित स्टेशन से जुड़े अन्य मार्गों का पैदल गश्त करते हुए गहराई से जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान डॉ. चन्नप्पा के साथ बीडीडीएस (बम निरोधक दस्ते) टीम और डॉग स्क्वॉड भी मौजूद रही। इस दौरान सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से विभिन्न स्थलों की जांच की गई और संभावित खतरों को देखते हुए अलर्टनेस बनाए रखने के निर्देश दिए गए।

गश्त के दौरान अधिकारियों का काफिला कैंट रेलवे स्टेशन से इग्लिशिया लाइन तिराहा, साजन तिराहा, नगर निगम चौराहा होते हुए त्रिनेत्र भवन तक गया। इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त ने रास्ते में पड़ने वाले क्षेत्रों में अतिक्रमण और अव्यवस्थित खड़े वाहनों की स्थिति का गंभीरता से संज्ञान लिया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि ऐसे वाहनों के विरुद्ध सख्त विधिक कार्यवाही की जाए और अतिक्रमण को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए, जिससे यातायात सुचारु रूप से संचालित हो सके।

इस सुरक्षा निरीक्षण में डॉ. चन्नप्पा के साथ काशी जोन के पुलिस उपायुक्त गौरव वंशवाल, अपर पुलिस उपायुक्त सरवणन टी., सहायक पुलिस आयुक्त ईशान सोनी, संबंधित थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी भी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित रूप से निगरानी रखें और आम नागरिकों के लिए सुरक्षित और व्यवस्थित वातावरण सुनिश्चित करें।।।

RELATED ARTICLES

Most Popular