HomeUncategorizedचेतगंज पुलिस ने चाइनीज मांझा प्रकरण में तीन नफर अभियुक्त को किया...

चेतगंज पुलिस ने चाइनीज मांझा प्रकरण में तीन नफर अभियुक्त को किया गिरफ्तार

ब्यूरो चीफ : अमर नाथ साहू

वाराणसी। वाराणसी फ्लाईओवर पर पिछले दिनों हादसे पर कठोर कदम उठाया गया है। पहला मामला है कि मांझा के साथ पकड़े जाने वालों को इन हादसों का जिम्मेदार मानते 304, 307 जैसी धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।

आरोपियों में शामिल लल्लापुरा निवासी आजम पुत्र असलम, चंदुआ छित्तूपुर निवासी जितेंद्र कुशवाहा और कुंदन कुशवाहा समेत चार पर केस दर्ज किया गया है। इनके कब्जे से लगभग 150 कुंतल मांझा मिला था, जो कई जगह सप्लाई करते थे। इसके बेचे गए मांझे ने एक युवक की जान ले ली तो कई चोटिल हो गए।

चौकाघाट फ्लाईओवर पर मांझा से कटा युवक

मुगलसराय चंदौली निवासी सुजीत कुमार पुत्र स्वर्गीय हनुमान प्रसाद 29 दिसंबर को दोपहर 1:30 बजे मुगलसराय से अपनी ससुराल लहरतारा जा रहे थे, चौकाघाट ओवर ब्रिज चढ़ने के 200 मीटर आगे ही रास्ते पर उड़ रही पतंग सामने आ गई, इसमें चाइनीस मांझा बंधा हुआ था।

सुजीत की गर्दन पर मांझा फंस जाने से गर्दन कट गई और गंभीर रूप से चोटिल हो गया। गले से खून निकलने लगा और लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गए। आसपास के लोगों ने सुजीत कुमार को अस्पताल पर भर्ती कराया, जहां उनका इलाज हुआ।

उसकी गर्दन पर 14 से अधिक टांके लगे और गिरने से भी चोटें आईं। मंगलवार को अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद चेतगंज थाने पहुंचकर पूरा घटनाक्रम बताया और तहरीर देकर केस दर्ज कराया है।

बताया कि आरोपी गण आजम पुत्र असलम, जितेंद्र कुशवाहा और कुंदन कुशवाहा पुत्रगण राधेश्याम कुशवाहा समेत एक अज्ञात व्यक्ति मांझा के कारोबारी हैं। पता कराया तो इस पूरे क्षेत्र में मांझा सप्लाई किए जाने की सूचना मिली है। इनके मांझा से ही मेरा गला कटा, वहीं पिछले दिनों एक युवक की मौत हो गई।

सुजीत की तहरीर पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया और बीएनएस की 105 और 109 (1) गैर इरादतन हत्या और हत्या के प्रयास समेत अन्य गंभीर धाराएं शामिल की।

वहीं प्रभारी निरीक्षक थाना चेतगंज दिलीप कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक शुभेन्दु दीक्षित चौकी प्रभारी नाटी इमली थाना चेतगंज, उप निरीक्षक अभिषेक कुमार त्रिपाठी, कांस्टेबल रविदत्त यादव व कांस्टेबल अमित कुमार पुलिस टीम ने उपर्युक्त अभियुक्त गणों को गिरफ्तार कर लिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular