HomeUncategorizedअपर पुलिस आयुक्त कार्यालय में प्रारम्भिक जाँच व विभागीय कार्यवाही की समीक्षा...

अपर पुलिस आयुक्त कार्यालय में प्रारम्भिक जाँच व विभागीय कार्यवाही की समीक्षा गोष्ठी सम्पन्न, संबंधितों को दिशा – निर्देश

यूपी हेड : अमर नाथ साहू
रिपोर्ट : आशीष कुमार चौबे

वाराणसी। डा. एस चन्नप्पा अपर पुलिस आयुक्त, कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय, कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा अपने कार्यालय पर काशी एवं वरूणा जोन स्तर पर प्रचलित/लम्बित प्रारम्भिक जाँच व विभागीय कार्यवाही की समीक्षा गोष्ठी आहुत की गई। जिसमें पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, गौरव वंसवाल एवं पुलिस उपायुक्त, वरूणा जोन, प्रमोद कुमार सहित सम्बन्धित जोन के अपर पुलिस उपायुक्त, एवं सहायक पुलिस आयुक्त उपस्थित रहे। गोष्ठी के दौरान समीक्षोपरान्त प्रचलित/लम्बित प्रारम्भिक जाँच व विभागीय कार्यवाही काशी/वरूणा जोन अन्तर्गत कुल क्रमशः 15/38 पत्रावलियां लम्बित पाई गई, जिसके सम्बन्ध में सम्बन्धित जांचकर्ता अधिकारी एवं पुलिस उपायुक्त, वरूणा/काशी जोन का यथाशीघ्र निस्तारण करने/कराने हेतु समुचित निर्देेश दिया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular