मण्डल ब्यूरो चीफ : अजय लखमानी

काशी। वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने सोमवार रात डीसीपी और एसीपी की तैनाती में कई फेरबदल किए। CP ने काशी जोन के एडीसीपी सरवणन टी. को नया डीसीपी क्राइम बनाया है। इससे पहले यह जिम्मेदारी आईपीएस प्रमोद कुमार के पास थी।
पुलिस कमिश्नर ने डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार से डीसीपी क्राइम का चार्ज ले लिया, अब वरुणा जोन के साथ लाइन और मुख्यालय का कामकाज संभालते रहेंगे।

इसके अलावा ACP अतुल अंजान त्रिपाठी को सारनाथ से हटाकर दशाश्वमेध का नया एसीपी बनाया है। यहां तैनात एसीपी धनन्जय मिश्रा 30 अप्रैल को रिटायर हो रहे हैं। विजय प्रताप सिंह को ACP सारनाथ का चार्ज दिया गया है, इसके अलावा ACP साइबर क्राइम भी बने रहेंगे।
प्रशिक्षु ACP शुभम कुमार सिंह को मुख्यालय, अपराध और जनसुनवाई की जिम्मेदारी दी है। सीपी ने सभी को जल्द नए कार्यभार ग्रहण करने के लिए निर्देश दिया है।