HomeUncategorizedIIT BHU में जुटेंगे 31 देशों के युवा, यूनाइटेड नेशंस के 13वें...

IIT BHU में जुटेंगे 31 देशों के युवा, यूनाइटेड नेशंस के 13वें संस्करण में 8 वैश्विक मुद्दों पर करेंगे चर्चा

ब्यूरो चीफ : अमर नाथ साहू

वाराणसी: आईआईटी बीएचयू (IIT BHU) में 21 से 23 फरवरी तक यूनाइटेड नेशंस के 13वें संस्करण का आयोजन किया जाएगा। इसमें 31 देशों के युवा जुटेंगे, जो वैश्विक 8 प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इनमें दो भारतीय और 6 यूएन कमेटी के मुद्दे शामिल हैं। इसके बाद विचार पत्र तैयार किया जाएगा। कांफ्रेंस के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।युवा भारत में वन नेशन वन इलेक्शन के मुद्दे पर चर्चा करेंगे। ज्वाइंट पार्लियामेंट कमेटी के तहत वन नेशन व इलेक्शन को लागू करने की चुनौती, इसके लाभ, हानि आदि विषयों पर चर्चा होगी।

वहीं दूसरे एजेंडे ऑल इंडिया पॉलिटिकल कमेटी के तहत कंपरेटिव एंड को-ऑपरेटिव फेडरिज्म इन इंडिया विषय पर डिस्कशन होगा।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी आईआईटी के यूनाइटेड नेशंस संस्करण की सराहना कर चुके हैं। उन्होंने आयोजकों को पत्र लिखकर इस पहल को सराहा था। लिखा था कि तीन दिवसीय सम्मेलन एक सराहनीय प्रयास है। इससे वैश्विक युवाओं को एक साझा मंच मिल जा रहा है। मॉडल यूनाइटेड नेशंस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस जयशंकर हो सकते हैं। हालांकि अभी नाम तय नहीं हुआ है।।।

RELATED ARTICLES

Most Popular