HomeUncategorizedIIT-BHU के इंजीनियर करेंगे रामनगर शास्त्री घाट के कार्यों की जांच, सीएम...

IIT-BHU के इंजीनियर करेंगे रामनगर शास्त्री घाट के कार्यों की जांच, सीएम योगी ने खराब क्वालिटी होने पर FIR दर्ज करने के दिए निर्देश

ब्यूरो चीफ : अमर नाथ साहू
रिपोर्ट : सत्यम् गुप्ता

वाराणसी: सीएम योगी ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में अधिकारियों संग विकास परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की। उन्होंने इस दौरान रामनगर के शास्त्री घाट पर गिरे बारादरी के जांच के बारे में भी जानकारी ली। इसके साथ ही शेष कार्यों के बारे में भी जानकारी इकठ्ठा की।

सीएम योगी ने शास्त्री घाट के कार्यों की जांच आईआईटी बीएचयू के सिविल विभाग द्वारा मौके पर भेजकर सैंपल लेने तथा उसकी जांच कराने को कहा गया। इसके अलावा सेवापुरी स्थित कालिका मंदिर में यूपीपीसीएल द्वारा कराये जा रहे कार्यों की खराब गुणवत्ता की शिकायत पर नामित नोडल अधिकारी को सप्ताह में एक दिन वहाँ विजिट करने तथा रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए उसकी समीक्षा करने के निर्देश दिए।

सीएम योगी ने खराब गुणवत्ता पर जिम्मेदारी भी तय करने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि परियोजनाओं में बार-बार खराब गुणवत्ता पाये जाने पर तीन बार एफआईआर दर्ज कराते हुए उनको ब्लैकलिस्ट करें तथा कानूनी कार्रवाई भी सुनिश्चित करें। काशी – तमिल संगमम जो की 15 से 24 फरवरी तक प्रस्तावित है जिसमें पांच बैचों में लोगों को आना है तथा कार्यक्रम नमो घाट पर प्रस्तावित है उक्त के संबंध में सभी तैयारी अच्छे से करने को निर्देश दिये।।।

RELATED ARTICLES

Most Popular