ब्यूरो चीफ : अमर नाथ साहू
रिपोर्ट : सत्यम् गुप्ता

वाराणसी । बीएचयू कैंपस में एक युवक के साथ उस समय मारपीट हो गई जब वह अपना गिटार लेकर घर जा रहा था। उसने आरोप लगाया है कि वह अपने गिटार के साथ भारतेंदु हॉस्टल के पास पहुंचा था उसी समय वहां कुछ युवक पहुंचे और उसके साथ मारपीट और गाली गलौज करने लगे युवक ने उसका विरोध किया तो उसका गिटार भी छीन लिया गया।
छात्र को मारकर लिया गिटार
पीड़ित छात्र नवीन दुबे ने बताया कि जिस समय यह घटना हुई उसे समय वहां पर प्राक्टोरियल बोर्ड का भी कोई नहीं था। उसने इसकी शिकायत चीफ प्राक्टर से की छत में अपने लिखित शिकायत में यह भी आरोप लगाया है कि आरोपी छात्रों ने उससे कहीं शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। पीढ़ी छात्र ने कहा कि उन सभी छात्रों के ऊपर कारवाई की जाए और मेरा गिरफ्तार सही सलामत वापस कर दिया जाए।
तीन के खिलाफ नामजद मुकदमा
लंका थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि पीढ़ी छात्र के लिखित तहरीर के आधार पर सूरज सिंह, राजेंद्र प्रसाद, आदित्य नारायण तिवारी और अन्य अज्ञात के खिलाफ धारा 304(2),115(2),352 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। नवीन के अनुसार आरोपी छात्र एलबीएस हॉस्टल के रहने वाले हैं।