HomeUncategorized30 दिन चलेंगी काशी विद्यापीठ से संबद्ध कॉलेजों की पहले सेमेस्टर की...

30 दिन चलेंगी काशी विद्यापीठ से संबद्ध कॉलेजों की पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं, नया शेड्यूल जारी

ब्यूरो चीफ : अमरनाथ साहू
रिपोर्ट : राकेश निषाद

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से संबद्ध वाराणसी सहित पांच जिलों के कॉलेजों की पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं नई शिक्षा नीति के हिसाब से कराई जाएंगी। स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 1 महीने तक चलेंगी। महाकुंभ के पलट प्रवाह की वजह से परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं। अब 20 फरवरी से परीक्षा कराने का नया शेड्यूल जारी किया गया है। 22 मार्च तक परीक्षाएं कराई जाएगी।
काशी विद्यापीठ से संबद्ध वाराणसी, सोनभद्र, चंदौली, भदोही और मिर्जापुर में 200 से ज्यादा कॉलेज हैं। इनमें फरवरी के पहले सप्ताह से ही परीक्षा होनी थीं, लेकिन ऐसा नहीं हो सका था। 16 फरवरी परास्नातक की परीक्षाएं शुरू हुई हैं।


बीए, बीएससी और बीकॉम प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 20 फरवरी से होंगी। परीक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे कराई जाएंगी। मंगलवार को परीक्षा संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं।
परीक्षा नियंत्रक दीप्ति मिश्रा ने भी विभागीय कर्मचारियों से जिलेवार कॉलेज में परीक्षा की तैयारियों की जानकारी ली। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर कॉपियां भेजी गई हैं। जिलों में बनाए गए नोडल केंद्रों से कॉपियां और प्रश्नपत्र परीक्षा केंद्रों पर भेजे जाएंगे।
छात्र-छात्राओं से अपील की गई है कि वे परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले ही केंद्रों पर पहुंच जाएं। इससे जाम या अन्य कारणों से उनकी परीक्षा नहीं छूटेगी। बीए एलएलबी की परीक्षा के बारे में जल्द ही निर्णय लिया जाएगा।।।

RELATED ARTICLES

Most Popular