HomeUncategorizedहॉली पथ कॉन्वेंट स्कूल के डायरेक्टर डॉ. परवेज को मिलेगा इंडियन स्कूल...

हॉली पथ कॉन्वेंट स्कूल के डायरेक्टर डॉ. परवेज को मिलेगा इंडियन स्कूल अवार्ड, शानदार प्रदर्शन- परिणामों का है नतीजा

ब्यूरो रिपोर्ट । रवि प्रताप आर्य

बलिया। शिक्षा के क्षेत्र में जनपद का अग्रणी स्कूल हॉली पथ कॉन्वेंट स्कूल के डायरेक्टर डॉ. परवेज जी को अपने शानदार प्रदर्शन व बेहतर परिणामों के चलते इंडियन स्कूल अवार्ड से नवाज़ा जाएगा। इसके साथ ही हॉली पथ कॉन्वेंट स्कूल समग्र विकास में उत्कृष्टता प्रदर्शन पर पुरस्कृत होगा। ज़नाब परवेज उक्त अवार्ड राजस्थान के जयपुर में आगामी 19 जनवरी को आयोजित कार्यक्रम में प्राप्त करेंगे ।

इस उपलब्धि पर स्कूल के डायरेक्टर डॉ. परवेज ने बताया कि यह हमारे लिए अत्यन्त गौरव व हर्ष की बात है। विद्यालय पूरे भारतवर्ष में अपना एक महत्वपूर्ण स्थान बना चुका है। इंडियन स्कूल अवार्ड शिक्षा जगत का उत्कृष्ट अवार्ड है। इस सम्मान के मिलने की खबर को सुनते ही छात्रों और विद्यालय के कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई। आपको बताते चलें कि बलिया के फेफना -सिंहपुर में स्थित हॉली पथ कॉन्वेंट स्कूल छात्रों की योग्यता व क्षमता को उभारने और प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने हेतु निरंतर कार्यरत है।

स्कूल निरंतर छात्रों की प्रतिभा, उनके परीक्षा परिणाम तथा राष्ट्र के प्रति समर्पित प्रतिभाओं को समय-समय पर परखता है। हॉली पथ कान्वेंट स्कूल पूरी तरह से मानकों पर खरा उतरा और उक्त अवार्ड को अपने नाम किया है। विद्यालय के मुख्य प्रशासक उपेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि यह विद्यालय के छात्रों की मेहनत का फल है। छात्रों ने हमेशा विद्यालय का प्रत्येक क्षेत्र में नाम रौशन किया है। पुरस्कार से विद्यालय का मनोबल बढ़ेगा। इसके लिए सभी छात्र और विद्यालय के स्टाफ बधाई के पात्र हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular