ब्यूरो चीफ : अमर नाथ साहू

बनारस। वाराणसी में NEET की तैयारी कर रही छात्रा के शव से गहने चोरी हो गए। पोस्टमॉर्टम हाउस के कर्मचारियों ने गले से सोने की चेन, नथुनी, कान की बाली (टॉप्स) उतार ली। पंचनामा के बाद पुलिस को नकली गहने थमा दिए।
पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद तीन कर्मचारियों पर केस दर्ज किया है। पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। छात्रा बिहार के सासाराम की रहने वाली थी। उसका शव जब पोस्टमॉर्टम हाउस लाया गया था, तब सोने की चेन, टॉप्स और नाक की नथुनी पहने हुए थी। मामला भेलूपुर थाना क्षेत्र के जवाहर नगर एक्सटेंशन इलाके का है।

हैरत : कर्मचारियों ने पुलिस को थमा दिए नकली गहने
पुलिस के अनुसार, पिता सुनील कुमार भेलूपुर थाने पहुंचे। बेटी के गहनों के गायब होने की शिकायत की। तब पुलिस ने पोस्टमॉर्टम हाउस में जो गहने मिले थे, वो पिता को दे दिए। पिता उन गहनों को लेकर अपने घर चले गए। पत्नी को दिखाए तो उन्होंने कहा- ये गहने हमारे नहीं हैं।

इसके बाद पिता दीपक सिंह भेलूपुर थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम हाउस के कर्मचारियों से कड़ी पूछताछ शुरू की। पूछताछ में पता चला कि पोस्टमॉर्टम कर्मचारियों ने गहनों की अदला-बदली कर दी थी। असली की जगह नकली गहनों की पोटली बनाकर पुलिस को सौंप दिए।
जब पुलिस ने कर्मचारियों से कड़ाई से पूछा तो बहाना बनाया कि हमसे गलती से ज्वेलरी की दूसरी पोटली चली गई। उनके गहने हमारे पास रखे रह गए, अब उन लोगों ने असली गहने स्नेहा के पिता को सौंप दिए हैं।