ब्यूरो चीफ : अमर नाथ साहू
रिपोर्ट : आशीष कुमार चौबे

वाराणसी: लंका थाना क्षेत्र के छित्तूपुर में रविवार शाम 9 वर्षीय बच्चा 11,000 वोल्ट बिजली के तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। बच्चे को बीएचयू इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। छत पर पतंग पकड़ने के चक्कर में बालक हादसे का शिकार हो गया।
किशन (9), पुत्र काजू कुमार, सरकारी ट्यूबवेल के पास सल्लू चाय वाले के मकान की छत पर पतंग पकड़ने गया था। इसी दौरान ऊपर से गुजर रहे हाई-वोल्टेज तार की चपेट में आने से उसका दाहिना हाथ और सिर का पिछला हिस्सा बुरी तरह झुलस गया।
घटना के समय छित्तूपुर के प्रभारी निरीक्षक क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। लोगों की चीख-पुकार सुनकर वे तुरंत मौके पर पहुंचे। बच्चे को लकड़ी के डंडे की मदद से तार से अलग किया गया और अपने सरकारी वाहन से तत्काल बीएचयू इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। फिलहाल बच्चे का इलाज चल रहा है, लेकिन उसकी स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है।।।