HomeUncategorizedस्वास्थ्य मंत्री के आगमन की सूचना पर रसड़ा अस्पताल की सूरत बदलने...

स्वास्थ्य मंत्री के आगमन की सूचना पर रसड़ा अस्पताल की सूरत बदलने में जुटा स्वास्थ्य विभाग

ब्यूरो रिपोर्ट: रवि प्रताप आर्य

बलिया : उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के आगामी 17 अप्रैल को रसड़ा सीएचसी आगमन का प्रोटोकाल जारी होते ही स्वास्थ्य महकमा व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त करने की दिशा में युद्ध स्तर पर काम करना शुरू कर दिया है। मंगलवार को मुख्य चिकित्साधिकारी बलिया संजीव वर्मन ने रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र का निरीक्षण कर सीएचसी की रंगाई, पुताई, साफ-सफाई सहित व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त करने का निर्देश अधीक्षक डा. मनीष जायसवाल का दिया। प्रोटोकाल के अनुसार उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक 17 अप्रैल को गोरखपुर से राजकीय विमान से दोपहर 1 बजकर 5 मिनट पर मथुरा पीजी कालेज रसड़ा पहुंचेंगे तत्पश्चात कार द्वारा रसड़ा सीएचसी पहुंचकर स्वास्थ्य केंद का निरीक्षण करेंगे एवं जनपद के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य सुविधाआें के संबंध में बैठक करने के बाद 2 बजकर 25 मिनट पर रसड़ा के रसूलपुर स्थित पीसीएफ के चेयरमैन एवं दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री वाल्मिकी त्रिपाठी के आवास पर यज्ञोपवीत संस्कार से पूर्व बधाई देने के बाद 2 बजकर 55 मिनट पर मथुरा पीजी कालेज रसड़ा से राजकीय विमान से लखनऊ के लिए रवाना होंगे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular