HomeUncategorizedस्कूल खोलने का निर्णय चौंकाने वाला, बच्चे भी जाम के झाम में...

स्कूल खोलने का निर्णय चौंकाने वाला, बच्चे भी जाम के झाम में फंसे

ब्यूरो चीफ : अमर नाथ साहू

वाराणसी : महाकुंभ के पलट प्रवाह के बाद काशी की सड़कों और गलियों में चलना दुभर हो गया है। जिला प्रशासन और पुलिस के सभी प्रयासों के बावजूद यातायात व्यवस्था पटरी पर नहीं लौट पा रही है। भारी जाम की स्थिति ने आम जनजीवन को प्रभावित कर दिया है, जिससे लोगों को घंटों जाम में फंसना पड़ रहा है। इसके बावजूद जिला प्रशासन द्वारा स्कूलों को फिर से खोलने का निर्णय हैरान करने वाला है। स्थानीय नागरिकों और अभिभावकों का कहना है कि जब तक शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं बहाल हो जाती, तब तक स्कूल खोलने से विद्यार्थियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा। काशी के मुख्य चौराहों, घाटों और बाजारों में भारी भीड़ के चलते सड़कें पूरी तरहसे श्रद्धालुओं से पटी पड़ी हैं। वहीं स्कूलों के खुलने के फैसले से अभिभावकों की चिंता व उनकी मुसीबतें भी बढ़ गई है। आज स्कूल तो खुला लेकिन जाम के कारण बच्चे समय पर स्कूल नहीं पहुंच सके वहीं घर लौटने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।।।

RELATED ARTICLES

Most Popular