HomeUncategorizedसोशल मीडिया के माध्यम से बेचीं जा रहीं महाकुंभ में स्नान करती...

सोशल मीडिया के माध्यम से बेचीं जा रहीं महाकुंभ में स्नान करती महिलाओं की अश्लील फोटो और वीडियो, वकीलों ने महिला आयोग से की शिकायत

ब्यूरो चीफ : अमर नाथ साहू
रिपोर्ट : आशीष कुमार चौबे

वाराणसी: महाकुंभ में स्नान के दौरान महिलाओं व युवतियों की नहाते हुए अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफार्म टेलीग्राम के माध्यम से मोटी रकम में बेचीं जा रही हैं। जिसकी शिकायत महिला आयोग से की गई है।

कचहरी स्थित सर्किट हाउस में महिला आयोग की सुनवाई के दौरान वकीलों ने आयोग की सदस्य नीलम प्रभात को शिकायत पत्र सौंपा। अधिवक्ता राजेश त्रिवेदी ने महिला आयोग को ज्ञापन सौंपते हुए इस पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि जिस दुर्भावना से इस तरह की तस्वीरें सोशल मीडिया के माध्यम से बेचीं जा रही हैं, वह हमारी संस्कृति के खिलाफ है। वकीलों ने इस प्रकरण को लेकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और कार्रवाई की मांग की है।

महिला आयोग की सदस्य नीलम प्रभात ने कहा कि कुंभ का आयोजन एक सांस्कृतिक उत्सव है। इस तरह का कृत्य शर्मसार कर देने वाला है। हमारे पास ऐसी शिकायत आई है, इसके लिए हमने आयुक्त से अनुरोध किया है कि ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया से हटाई जाएं।।।

RELATED ARTICLES

Most Popular