ब्यूरो चीफ : अमर नाथ साहू
रिपोर्ट : सत्यम् गुप्ता

वाराणसी: रामनगर थाना अंतर्गत सुजाबाद में सात वर्षीय बच्ची के अपहरण और फिर हत्या मामले में लापरवाही बरतने पर डीसीपी काशी जोन ने सूजाबाद चौकी इंचार्ज उमेश राय को निलंबित कर दिया है। डीसीपी ने मासूम बच्ची से संबंधित सूर्यास्त बाद की सूचना के संबंध में घोर लापरवाही बरतने, किसी भी स्तर पर सम्यक प्रयास न करने और उच्चाधिकारियों को अवगत न कराने के आरोप में दरोगा उमेश राय के खिलाफ यह कार्रवाई की है।
इस मामले में बच्ची के पिता शहजादे ने आरोप लगाया था कि वह बच्ची के गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाने चौकी पर गये थे, लेकिन वहां से उन्हें लौटा दिया गया। उनसे कहा गया ‘सुबह आओ’। जिसके बाद बुधवार की सुबह प्राथमिक विद्यालय में बच्ची का शव मिला। बची के परिजनों का आरोप है कि यदि समय रहते पुलिस ने कार्रवाई की होती तो शायद बच्ची जिंदा होती।
सुजाबाद में बुधवार देर शाम पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल भी पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास के क्षेत्र का भी मुआयना किया और आसपास के लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली। इससे पहले सुबह में बच्ची की स्कूल में लाश मिलने पर काफी गहमागहमी का माहौल था।।।