ब्यूरो रिपोर्ट : रवि प्रताप आर्य

बलिया। रसड़ा क्षेत्र में सिपाही के पिता से जालसाज द्वारा एटीएम बदलकर एक लाख रूपए का ठगी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित सिपाही संतोष कुमार गौतम निवासी नराक्ष थाना रसड़ा की तहरीर पर रसड़ा पुलिस ने एक अज्ञात जालसाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है। तहरीर में संतोष कुमार गौतम ने कहा है कि मै भारतीय सेना में सिपाही का जवान हूं। 30 अप्रैल 2025 को हमारे पिता सुग्रीव राम एटीएम से पैसा उतारने के लिए रसड़ा आए। वे नगर के भगत सिंह तिराहा स्थित एटीएम पर गए जहां कोई गार्ड नहीं था वहां पर एक लड़का पहले से ही खड़ा था।

लड़के ने हमारे पिता को झांसा देकर एटीएम बदल दिया और कहा कि आज पैसा नहीं है कल आना। इस बीच उसने 30 अप्रैल 2025 को समय 11 बजकर 2 मिनट पर बलिया एटीएम मशीन से 60541 तथा बाद में नगरा एटीएम मशीन से 40 हजार रूपये उतार लिया। पिता जी दूसरे दिन पैसा उतारने गए तो पूरा पैसा गायब मिला। पुलिस ने एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है।