HomeUncategorizedसजेगी साहित्यकारों की महफिल, बनारस लिट फेस्ट 7 मार्च से, कई दिग्गज...

सजेगी साहित्यकारों की महफिल, बनारस लिट फेस्ट 7 मार्च से, कई दिग्गज राइटर करेंगे शिरकत

ब्यूरो चीफ : अमर नाथ साहू
रिपोर्ट : रोहित चौरसिया

काशी। वाराणसी साहित्य और साहित्यकारों का गढ़ कहा जाता है। ऐसे में आगामी 7 मार्च से तीन दिवसीय बनारस लिट फेस्ट का शुभारंभ होने जा रहा है। इस लिट फेस्ट में इस बार 100 से अधिक प्रतिष्ठित साहित्यकार अपनी रचनाओं के साथ पहुंचेंगे। जिसमें नोबल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी, बॉलीवुड के जाने माने राइटर अमोल पालेकर, इला अरुण आदि हिस्सा लेंगे।

इस समारोह का रंगारंग शुभारंभ असम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य और राज्यसभा के उपसभापति हरबंश जी उद्घाटन 7 मार्च को होटल ताज गंगेज में करेंगे। इस दौरान राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल, आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु और महापौर अशोक तिवारी मौजूद रहेंगे।

बनारस लिट फेस्ट का तीसरा संस्करण

इस संबंध में काशी लिट फेस्ट के सचिव बृजेश सिंह ने बताया लिट फेस्ट का तीसरा संस्करण आगामी 7 मार्च से होटल ताज के नदेसर पैलेस में होगा। इस बार इसमें तीन थीं होगी पहली जनरेशन नेक्स्ट कि कैसे हम अपनी भावी पीढ़ी को साहित्य और इस विद्या से जोड़े।

दूसरी थीम है गंगेटिक बेल्ट यानी जो गंगा और यमुना का दोआब है वहां मौसम के परिवर्तन से हमारी अर्थव्यवस्था पर क्या प्रभाव है। और क्या प्रभाव पड़ रहा है उसके बारे में लोग जानें।

अंतिम जो थीं है वो साहित्य और संस्कृति है ताकि लोग उससे जुड़े और साहित्य को समझें। इसके अलावा काशी के जो अनछुए पहलू हैं उन्हें भी दुनिया के सामने लाएं और जो दुनिया के अनछुए पहलों है वो भी सामने आए।

80 देश से आ रहे हैं डेलीगेट्स

बृजेश सिंह ने बताया इस लिट फेस्ट में शामिल होने के लिए 80 देशों के डेलिगेशन भी आ रहे हैं। जिन्होंने आने की सहमति जता दी है। कुछ लोग ब्राजील से आ रहे हैं। उन्हें काशी के साथ ही साथ हिंदी साहित्य में भी रुचि है। कुछ लोग खासकर खालिद जावेद को सुनने आ रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular