HomeUncategorizedसंस्कार सागर पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किया अद्भुत...

संस्कार सागर पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किया अद्भुत कार्यक्रम, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

ब्यूरो रिपोर्ट : अंजनी कुमार तिवारी

बलिया : जनपद का शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी स्कूल, संस्कार सागर पब्लिक स्कूल महतवार-रसड़ा के बच्चों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

विद्यालय के वार्षिकोत्सव समारोह में सोमवार की रात में कई मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। बताते चलें कि रसड़ा क्षेत्र में आधुनिक शिक्षा के साथ -साथ विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति -संस्कारों से सिंचित करने का काम संस्कार सागर स्कूल के द्वारा निरंतर किया जा रहा है।

वक्ताओं ने कहा कि संस्कार -संस्कृति के बिना किताबी ज्ञान निरर्थक है। हमें विद्यार्थियों में नैतिक ज्ञान का बीजारोपण करना होगा। जिससे कि विद्यार्थी आगे चलकर एक सफल व्यक्ति बन सकें।


कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव डा. अरविंद राजभर, विशिष्ट अतिथि डायट प्राचार्य शिवम पांडेय, विद्यालय के चेयरमैन सुधीर सिंह, प्रबंधक डा. ओमकार सिंह, कार्यक्रम अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। शिवेंद्र बहादुर सिंह, डा. जयप्रकाश सिंह सहित अन्य विशिष्ट जन मौजूद रहे। संचालन प्रधानाचार्य अमर शेराज सिद्दीकी ने किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular