HomeUncategorizedश्रद्धालुओं से भरी स्लीपर बस और ट्रक में टक्करः वाराणसी में रिंग...

श्रद्धालुओं से भरी स्लीपर बस और ट्रक में टक्करः वाराणसी में रिंग रोड पर हुआ हादसा

ब्यूरो चीफ : अमर नाथ साहू
रिपोर्ट : सत्यम् गुप्ता

बनारस। वाराणसी में बुधवार की भोर में बेकाबू ट्रक ने श्रद्धालुओं से भरी बस में सामने से टक्कर मार दी। इस टक्कर में बस के केबिन में सो रहा सेकेंड बस ड्राइवर घायल हो गया। वहीं टक्कर के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। यात्रियों की चीख सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और पुलिस ने उन्हें बाहर निकाला और घायल बस ड्राइवर सागर को अस्पताल भेजा।

वहीं टक्कर के बाद ट्रक डिवाइडर पर चढ़कर रुक गया और उसका ड्राइवर भाग गया। जिसकी पुलिस तलाश का रही है। फिलहाल इस टक्कर में किसी भी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है।

पुष्कर से अयोध्या होते हुए काशी पहुंची थी बस बस चला रहे ड्राइवर अल्ताफ ने बताया- वो पालनपुर गुजरात के रहने वाले हैं और बस से श्रद्धालुओं को तीर्थयात्रा करवाते हैं। उनके साथ सेकेंड ड्राइवर सागर हैं। अल्ताफ ने बताया 17 तारीख को 50 श्रद्धालुओं को लेकर पालनपुर से पुष्कर के लिए निकले थे। वहां से जयपुर, मथुरा, दिल्ली, हरिद्वार होते हुए काशी पहुंचे थे।

हरहुआ रिंगरोड चौराहे पर हुआ हादसा

अल्ताफ ने बताया- काशी के हरहुआ रिंग रोड चौराहे पर पहुंचा था। उसी दौरान दूसरी तरफ से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने बस में मार दी। इस टक्कर में ट्रक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। वहीं केबिन में सो रहा दूसरा ड्राइवर सागर घायल हुआ है उसके सिर में चोट लगी है।

मौके पर पहुंचे स्थानीय और पुलिस

एक्सीडेंट के बाद श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई।आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और श्रद्धालुओं को बाहर निकाला तब तक पुलिस भी आ गयी और घायल को अस्पताल पहुंचाया। जहां सागर की स्थित ठीक है। उसके सिर में चोट आयी है। बताया जा रहा है ट्रक राजातालाब से संदहा की तरफ जा रहा था और अनियंत्रित होकर बस से टकराया जिसके बाद डिवाइडर पर चढ़कर रुक गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular