HomeUncategorizedशादी के इरादे से नाबालिग को भगाने वाले आरोपी को पुलिस ने...

शादी के इरादे से नाबालिग को भगाने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार पीड़िता देहरादून से सकुशल बरामद

यूपी हेड : अमर नाथ साहू

श्रीमान् पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नेरट वाराणसी द्वारा महिला सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका के कुशल नेतृत्व में दिनांक 23.05.2025 को अभियुक्त अंकेश चंदेल पुत्र गजेन्द्र सिंह निवासी भुडपुर नया गाँव पेलिया ईस्ट थाना- पटेल नगर देहरादून उम्र 21 वर्ष को रोहित नगर थाना क्षेत्र लंका से गिरफ्तार किया गया। अभियोग से सम्बन्धित पीड़िता की पूर्व में सकुशल बरामदगी हो चुकी है। अन्य विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।  

घटना विवरणः-
आवेदिका उषा पटेल द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री के घऱ से कहीं चले जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत करते हुए पीड़िता की सकुशल बरामदगी की गयी तथा प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी को दिनांक 23.05.2025 को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पता- 1. अंकेश चंदेल पुत्र गजेन्द्र सिंह निवासी भुडपुर नया गाँव पेलिया ईस्ट थाना- पटेल नगर देहरादून उम्र 21 वर्ष ।
गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान- दिनांक गिरफ्तारी 23.05.2025, रोहित नगर, थाना क्षेत्र लंका, कमि0 वाराणसी ।
पंजीकृत अभियोग का विवरण –

  1. मु0अ0सं0 0159/2025 धारा 137(2)/87 बी0एन0एस थाना लंका, कमि0 वाराणसी।
    गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
  2. शिवाकान्त मिश्र, प्रभारी निरीक्षक, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।
  3. उ0नि0 अभिषेक कुमार सिंह, चौकी प्रभारी संकटमोचन, थाना लंका, कमि0 वाराणसी।
  4. का0 विनोद कुमार, थाना लंका, कमि0 वाराणसी।
  5. का0 अमित सिंह, थाना लंका, कमि0 वाराणसी।
RELATED ARTICLES

Most Popular