ब्यूरो चीफ : अमर नाथ साहू
रिपोर्ट : अजय कुमार लखमानी

वाराणसी: विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। जोन-1 के शिवपुर वार्ड में दो अवैध भवनों को सील कर पुलिस अभिरक्षा में दे दिया गया। वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के निर्देश पर प्रवर्तन दल, जोनल अधिकारी एवं पुलिस बल की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई।
मूलचंद्र पटेल पुत्र स्व. रामजतन पटेल द्वारा भवानीपुर रोड, पिसौर रोड, वार्ड-शिवपुर में लगभग 158 वर्गमीटर में अवैध निर्माण किया जा रहा था। इस निर्माण के विरुद्ध वाराणसी विकास प्राधिकरण ने दिनांक 07 मार्च 2024 को उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम, 1973 के तहत नोटिस जारी किया था। पक्षकार को सुनवाई का समुचित अवसर दिया गया और मानचित्र स्वीकृत कराने का निर्देश दिया गया, लेकिन उन्होंने मानचित्र स्वीकृत नहीं कराया। इस पर प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए स्थल को सील कर दिया और पुलिस अभिरक्षा में सौंप दिया।

वहीं अनिल कुमार सिंह पुत्र राजेश एवं आरती दीक्षित पत्नी मीनू कुमार दीक्षित द्वारा भवन संख्या डी-62/43 एफ-1 सोनिया रोड पर 232 वर्गमीटर में अवैध निर्माण किया जा रहा था। इस निर्माण के विरुद्ध 01 फरवरी 2025 को नोटिस जारी किया गया था, जिसमें उन्हें सुनवाई और मानचित्र स्वीकृत कराने का अवसर दिया गया। लेकिन उन्होंने भी निर्धारित प्रक्रिया का पालन नहीं किया।
इसके बाद प्रशासन ने इस निर्माण स्थल को भी सील कर दिया और पुलिस अभिरक्षा में दे दिया। इस कार्रवाई के दौरान जोनल अधिकारी शिवाजी मिश्रा, अवर अभियंता विजय सिंह, प्रवर्तन दल, सुपरवाइजर एवं पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।।।