HomeUncategorizedवाराणसी ATS ने NSUI नेता से 3 घंटे की पूछताछः महाकुंभ में...

वाराणसी ATS ने NSUI नेता से 3 घंटे की पूछताछः महाकुंभ में लाइव आकर स्नान के बारें में दी थी जानकारी, कईयों को नोटिस

ब्यूरो चीफ : अमर नाथ साहू
रिपोर्ट : सत्यम् गुप्ता

वाराणसी। प्रयागराज महाकुंभ में अगलगी की घटना के बाद ATS की रडार पर कुछ संदिग्ध हैं। वाराणसी में एटीएस ने कई लोगों को नोटिस जारी की है। इसमें विभिन्न दलों के राजनेता, संदिग्ध अपराधी, हिस्ट्रीशीटर और संदिग्ध गतिविधियों में चिन्हित गैर प्रदेशों के रहने वाले लोग भी शामिल हैं।

सोमवार को जैतपुरा के अमानतुल्लाह निवासी NSUI नेता को एटीएस टीम ने पूछताछ की, उसे नोटिस पर के अशोक विहार कॉलोनी स्थित ATS कार्यालय बुलाया। वह बीते दिनों महाकुंभ परिक्षेत्र में गया था। उसने सोशल मीडिया पर लाइव होकर वहां की जानकारी दी थी। एटीएस देर रात तक पूछताछ में जुटी थी। उससे दूसरे समुदाय का होने के बाद भी महाकुंभ जाने का कारण, वह कहां-कहां गया और किससे मिला। इसकी पूरी जानकारी लेने में जुटी रही।

उधर, एसटीएस ने शहर के कुछ और लोगों को भी नोटिस जारी किया है। इससे पहले एटीएस की टीम ने उसे दिन में नोटिस जारी करके कार्यालय आने के लिए कहा था। नोटिस मिलने पर युवक तुरंत एटीएस कार्यालय पहुंचा। इसके बाद टीम ने उसका फोन जब्त कर पूछताछ शुरू की।

युवक 12 जनवरी के पहले महाकुंभ परिक्षेत्र में कुछ लोगों के साथ गया था। इसके बाद उसने मकर संक्रांति को स्नान भी किया था। स्नान संबंधित फोटोज भी उसने फेसबुक पर पोस्ट की है। साथ ही वहां से दो बार लाइव भी आया था,जो फेसबुक पर है।

RELATED ARTICLES

Most Popular