HomeUncategorizedवाराणसी में 5 मार्च को इग्नू का 38वें दीक्षांत समारोहः 8 जेल...

वाराणसी में 5 मार्च को इग्नू का 38वें दीक्षांत समारोहः 8 जेल कैदियों को दी जायेगी UG-PG डिग्री

ब्यूरो चीफ : अमर नाथ साहू
रिपोर्ट : रोहित चौरसिया

वाराणसी। इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय का 38वाँ दीक्षान्त समारोह का आयोजन 5 मार्च को किया जा रहा है। इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र वाराणसी द्वारा बीएचयू परिसर में स्थित संगोष्ठी संकुल, विज्ञान संस्थान के महामना सभागार में दीक्षान्त समारोह का आयोजन किया जायेगा जिसमें विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर सत्यकाम कुलपति उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज होगे।

इस दीक्षांत समारोह में कुल 3,823 छात्र-छात्राओं को डिग्री की जायेगी जिसमें 2113 परास्नातक, 1235 स्नातक छात्र शामिल है इसके अतिरक्ति बहुत से रोजगारपरक कार्यक्रमों में 352 डिप्लोमा और 123 सर्टिफिकेट के छात्र-छात्रायें को भी इस दीक्षांत समारोह में डिग्री दी जायेगी ।

दीक्षांत समारोह का आयोजन बीएचयू कैंपस में होगा आयोजित

इस दीक्षांत समारोह में क्षेत्रीय केन्द्र द्वाराणसी की छात्रा आशना माथुर को बी.ए.पी.ए.एच. बीए इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशम में गोल्ड मेडल प्रदान किया जायेगा। इस दीक्षांत समारोह में परास्नातक एवं स्नातक कार्यक्रमों के चुनिंदा 250 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्राप्त करने के लिए दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है जिन्हें कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि द्वारा उपाधि प्रदान की जायेगी ।

8 कैदियों को मिलेगी डिग्री

क्षेत्रीय निदेशक डॉ उपेन्द्र नभ त्रिपाठी ने बताया यूजी और पीजी के कुल 8 कैदियों को भी डिग्री दी जायेगी। उन्होंने बताया कि इस बार व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के रूप में बीएससी और एमएससी फूड सेफ्टी एंड क्वालिटी मैनेजमेंट एवं एम.ए ज्योतिष शास्त्र, वैदिक अध्ययन, हिंदू अध्ययन में भी छात्रों ने परीक्षा उत्तरण की है और उन्हे डिग्री दी जाएगी या पहली बार है जब 40 से अधिक छात्र ज्योतिषी की डिग्री लेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular