यूपी हेड : अमर नाथ साहू
मण्डल ब्यूरो : रोहित गुप्ता

बनारस। वाराणसी में योगी सरकार रोजगार महाकुंभ का आयोजन करने जा रही है। चिरईगांव विकास खंड के खंडेश्वरी बाबा इंटर कालेज के बगल में मौजूद मैदान में रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। वाराणसी के युवाओं को नौकरी देने के लिए 40 मल्टीनेशनल कंपनियों ने अपनी सहमति दी है। लगभग 07 हजार युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य है।

ऑनलाइन, ऑन द स्पॉट होगा रजिस्ट्रेशन
रोजगार मेला प्रभारी दीप सिंह ने बताया कि अभ्यर्थी रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीयन कर सकते हैं। अभ्यर्थी के लिए रोजगार मेला स्थल पर भी पंजीयन की व्यवस्था रहेगी। रोजगार मेला में आईटी, निर्माण, स्वास्थ्य, सेवा, सिक्योरिटी, टूरिज्म सेक्टर से जुड़ी कंपनियां प्रतिभाग करेंगी।
रोजगार मेला में शामिल होने वाली कम्पनियां
एलएंडटी, इफको, एसबीआई, पीएनबी, बैंक ऑफ बड़ोदा, होटल ताज, टाटा मोटर्स, महिंद्रा, टीवीएस, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, ओरबेल इलेक्ट्रॉनिक्स, आरके सोलर, डिक्सन इंटरनेशनल नोएडा, एसआईएस सिक्योरिटी के अलावा ऑटोमोबाइल कंपनी, सिक्योरिटी सलूशन कंपनी, टेक्सटाइल, फुटवियर, सर्विस सेक्टर, रियल एस्टेट, सेल्स एंड मार्केटिंग, आईटी सॉफ्टवेयर, एजुकेशन, जैसे कई सेक्टर से जुड़ी कंपनियां शामिल होंगी।

रोजगार मेले में शामिल होने के लिए आधार कार्ड संग जरूरी ये दस्तावेज
अभ्यर्थी को अपने साथ बायोडाटा (फोटो, आधार कार्ड आदि) लाना आवश्यक है। वृहद रोजगार मेला में हाईस्कूल, इंटर/ स्नातक/ परास्नातक/ आईटीआई/ डिप्लोमा /एमबीए / बीबीए / बी टेक आदि उत्तीर्ण अभ्यर्थी निःशुल्क रूप से प्रतिभाग कर सकते हैं।
