ब्यूरो चीफ : अमर नाथ साहू

वाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र के कोटवा पुलिस चौकी के पास मंगलवार की सुबह सरसो के खेत में एक युवक की अधजली लाश मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना के बाद डीसीपी वरूणा जोन सीपी मीणा समेत अधिकारी और फॉरोंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य इकट्ठा किए शव की शिनाख्त नहीं हो सके मंगलवार की सुबह गांव के लोग खेत की तरफ गए तो सरसों के खेत में एक युवक की कमर से उपर जली हुई लाश पड़ी थी। इसकी जानकारी होते ही काफी संख्या में लोग वहां पहुंच गए। लोगों ने इसकी सूचना तत्काल कोटवा चौकी इंचार्ज को दी। उन्होंने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी।
