HomeUncategorizedवाराणसी में सिक्योरिटी गार्ड का झाड़ियों में मिला शव, रामनगर दुर्गा मंदिर...

वाराणसी में सिक्योरिटी गार्ड का झाड़ियों में मिला शव, रामनगर दुर्गा मंदिर के पास मिली लाश, सिर पर गहरी चोट के निशान

यूपी हेड: अमर नाथ साहू / ब्यूरो चीफ : रोहित चौरसिया

काशी। वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र के दुर्गा मंदिर के पास खाली पड़ी काशी राज परिवार की जमीन पर झाड़ियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव से कुछ ही दूरी पर एक साइकिल खड़ी थी। जिसपर एक टोपी पड़ी थी। इससे यह अनुमान लाया जा रहा कि मृतक सिक्योरिट गार्ड है।

वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करवाई तो पता चला कि शव श्याम जी पटेल निवासी फत्तेपुर, चंदौली का निकला। जो रामनगर साहित्य नाका मोड़ पर एक स्कूल में बतौर सिक्योरिटी गार्ड काम करते थे।

मौके पर पहुंची डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया- शव के सिर पर चोट के निशान हैं। संभवता इससे क्लॉटिंग के बाद मौत हुई होगी। फॉरेंसिक की टीम बुलाई गई है। जांच के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा।

झाड़ियों में शव दिखा तो मचा हड़कंप

काशी राज परिवार की दुर्गा मंदिर के पास खाली पड़ी जमीन पर लोगों ने एक शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया- शव की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की तलाशी ली तो उसके पास ओम सिक्योरिट कंपनी का आईकार्ड मिला। जिसमें उसका नाम श्याम जी पटेल (55) लिखा था। इस पर सिक्योरिटी कंपनी से संपर्क साधा गया और फिर परिजनों को सूचना दी गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular