HomeUncategorizedवाराणसी में शोरूम समेत 3 बिल्डिंग सील, 2 पर ताला: VDA ने...

वाराणसी में शोरूम समेत 3 बिल्डिंग सील, 2 पर ताला: VDA ने अवैध निर्माण और नगर निगम ने गृहकर जमा नहीं करने पर की कार्रवाई

ब्यूरो चीफ : अमर नाथ साहू
रिपोर्ट : राकेश निषाद

वाराणसी । वाराणसी में विकास प्राधिकरण की टीम ने सोमवार को मलदहिया इलाके में जूते के शोरूम के लिए अवैध तरीके से हो रहे निर्माण को रोकते हुए बिल्डिंग सील कर दी।

शहर में बिना नक्शे निर्माण की सूचना पर विकास प्राधिकरण के जोनल अधिकारी सौरभ देव के साथ टीम ने कोतवाली के नखास क्षेत्र में और महामृत्युंज मंदिर के सामने चल रहे निर्माण कार्य को रोक दिया। वीडीए की टीम ने निर्माणाधीन स्थल को सील करने के साथ ही लोकल पुलिस को इसकी सूचना दी।

ताला लेकर आठ बकायेदारों के घर पहुंचे

गृहकर वसूली को लेकर आजकल नगर निगम की टीम घर कुर्क करने की नोटिस और ताला के साथ चल रही है। नगर निगम वरूणापार जोन में आज 25 हजार से लेकर 01 लाख तक गृहकर बकायेदारों के यहां वसूली के लिए जोनल अधिकारी के साथ कर्मचारी पहुंचे। आठ बकायेदारों में से तीन ने मौके पर दो लाख से अधिक गृहकर देकर अपना घर कुर्क होने की कार्रवाई से बचाया। तीन लोगों ने पोस्ट डेटेड चेक नगर निगम को थमाए। वरुणापुल पर मौजूद शस्त्रागार की दुकान समेत दो भवन के स्वामियों ने गृहकर देने में असमर्थता जताई जिसपर नगर निगम ने कुर्की की नोटिस चस्पा करते हुए अपना ताला लगाकर उसे सीलबंद कर दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular