ब्यूरो चीफ : अमर नाथ साहू
रिपोर्ट : सत्यम् गुप्ता

बनारस। वाराणसी के अस्सी स्थित एक रेस्टोरेंट में वाशरूम का उपयोग और 20 रुपये की मांग को लेकर युवती और उसके भाई-बहन की पिटाई कर दी गई। युवती का आरोप है कि काउंटर पर बैठे मैनेजर ने बाल पकड़कर खींचा और भाई की पिटाई की। युवती ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया।महिला ने यूज किया था वाशरूमसारनाथ थाने क्षेत्र के पहड़िया श्रीनगर कालोनी फेज-3 की रहने वाली श्वेता यादव ने बताया कि वह अपने भाई-बहन के साथ अस्सी गई थी।
वाशरूम का उपयोग के लिए एक रेस्टोरेंट में गई। निकलते वक्त रेस्टोरेंट के मैनेजर ने 20 रुपये मांगे। इस पर फुटकर नहीं होने पर 500 का नोट भाई ने दिया। मैनेजर ने कहा कि 20 नहीं बल्कि 50 रुपये लगेंगे। भाई ने इस बात का विरोध किया तो सभी ने पिटाई कर दी।आपको बताते चलें कि लंका चौकी प्रभारी दिगंबर उपाध्याय ने बताया कि घाट पर एक महिला घूमने आई थी उसने रेस्टोरेंट का वॉशरूम उसे किया था इस पर वहां विवाद हो गया महिला के लिखित शिकायत पर धारा 151 (1) और बीएनएस 75 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। रेस्टोरेंट संचालक से पूछताछ की जा रही है।
कृपया ध्यान दीजिए
इंडीज सीरीज एक्ट 1887 की इस एक्ट के मुताबिक प्यास लगने पर या फिर पेशाब आने पर देश के किसी भी होटल या रेस्टोरेंट में जाकर आप पेशाब कर सकते हैं। ऐसा करने से आपको कोई भी रोक नहीं सकता है। कई लोग फाइव स्टार होटल में वॉशरूम जाने पर या पानी पीने पर आपसे चार्ज ले सकते हैं। लेकिन इस एक्ट के मुताबिक आप निडर होकर फ्री में पानी पी सकते हैं और टॉयलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं