HomeUncategorizedवाराणसी में पुलिस पर पथराव, गाड़ियां तोड़ी, दारोगा समेत 10 घायल; युवक...

वाराणसी में पुलिस पर पथराव, गाड़ियां तोड़ी, दारोगा समेत 10 घायल; युवक की मौत से गुस्साए लोगों ने किया बवाल – पथराव

ब्यूरो चीफ : अमर नाथ साहू
रिपोर्ट : अजय कुमार लखमानी

वाराणसी-गाजीपुर हाईवे पर बुधवार रात कार की चपेट में आकर साइकिल सवार की मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे पर शव रख कर जाम लगा दिया। दोनों ओर वाहनों की 2KM लंबी कतार लग गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाने का प्रयास किया तो ग्रामीण गुस्सा हो गए। पहले उनकी पुलिस से नोकझोंक हुई। फिर पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। बचाव के लिए पुलिस ने अतिरिक्त फोर्स बुलाई तो ग्रामीण और उग्र हो गए। उन्होंने पथराव तेज कर दिया।

हाईवे पर आने-जाने वाली गाड़ियों में भी तोड़फोड़ करने लगे। लाठी-डंडों और पत्थर से कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना में दरोगा समेत 6 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। इनके अतिरिक्त, 4 आम लोगों को भी चोट आईं हैं।

डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीना और एडीसीपी वरुणा सरवणन टी भी मौके पर पहुंचे। घायल पुलिस कर्मियों को चौबेपुर अस्पताल ले जाया गया है। हादसे का स्पॉट वाराणसी मुख्यालय से करीब 22 Km दूर बताया जा रहा है।

रौंदने के बाद भाग रही कार को लोगों ने घेरा

गांव के लोगों ने बताया कि वाराणसी के चौबेपुर कोदोपुर के नत्थू राजभर (40) साइकिल से घर जा रहा थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। कार के बोनट से टकराकर नत्थू सड़क पर जा गिरे। तभी कार उसे रौंदते हुए निकल गई। घटना के बाद वहां भीड़ लग गई। आस-पास के लोगों ने घेराबंदी कर कार को रोका तो ड्राइवर फरार हो गया। इसके बाद ग्रामीणों की भीड़ जुटी और सड़क पर हंगामा शुरू कर दिया।

13 वाहनों को तोड़ा, बाइक वालों को रोका

हादसे के बाद गाजीपुर हाईवे पर ग्रामीणों ने वाहनों को रोकना शुरू कर दिया। हंगामा करते हुए जबरन जाने की कोशिश करने वाले वाहनों को लाठी-डंडों से तोड़ने लगे। ग्रामीणों ने 7 वाहनों को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त किया, बाकी पथराव की चपेट में आने से छह गाड़ियों के शीशे टूटे हैं।

बवाल के बाद हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की कतार लंबी होने लगी। करीब 2Km लंबा जाम लग गया। इसमें एंबुलेंस, शव वाहन, ट्रक और कारें फंसी नजर आईं। भीड़ ने बाइक पर जा रहे लोगों को भी खड़े रहने के लिए कहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular