HomeUncategorizedवाराणसी में पुलिस चौकी पर वृद्ध की हार्टअटैक से मौत: पड़ोसी से...

वाराणसी में पुलिस चौकी पर वृद्ध की हार्टअटैक से मौत: पड़ोसी से विवाद की शिकायत करने पर गश्त खाकर गिरा, डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

यूपी हेड : अमर नाथ साहू
क्राइम ब्यूरो चीफ : पंकज भाटिया

बनारस। वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र की दानगंज पुलिस चौकी पर गुरुवार की देर रात एक वृद्ध की मौत हो गई। पड़ोसियों से विवाद की शिकायत लेकर पुलिस चौकी पहुंचे वृद्ध को अचानक दिल का दौरा पड़ गया। चौकी के बाहर अचानक दर्द के बीच बेसुध होकर गिर पड़े। वृद्ध के साथ गए लोग अचेतावस्था उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

सूचना पाकर गांव से परिजन और चोलापुर पुलिस अस्पताल पहुंची। पुलिस ने चिकित्सकों से जानकारी और परिजनों से संवाद के बाद शव को कब्जे में ले लिया। परिजनों की तहरीर के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

थानाध्यक्ष चोलापुर ने बताया कि जरियारी गांव निवासी मोती राजभर (62 वर्ष) का पड़ोसियों से नाली का पानी निकालने को लेकर विवाद हो गया था। इस विवाद में दोनों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। मोती का आरोप था कि पड़ोसियों ने उसे पीटा है।

मामले में देर शाम मोती राजभर स्थानीय एक राजनेता रमेश राजभर के साथ पुलिस चौकी पहुंचे और वहां से थाने आ रहे थे। इसी दौरान मोती राजभर को सीने में दर्द होने लगा और हार्टअटैक का गया। दर्द के बीच उनकी तबियत बिगड़ गई और सड़क पर गिर पड़े।

आनन फानन में चोलापुर स्थित अस्पताल लाया गया जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया और पुलिस-परिजनों को मौत की सूचना दी। हालांकि परिजनों ने अभी तक पुलिस पर कोई आरोप नहीं लगाया है।

उनका कहना है कि चौकी परिसर में मौत नहीं हुई है, शिकायत के बाद चोलापुर थाने आते समय हार्ट अटैक से मौत हुई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है, इसके बाद पूरी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular