HomeUncategorizedवाराणसी में तीन चोरों को पुलिस ने मारी गोली, संकटमोचन महंत के...

वाराणसी में तीन चोरों को पुलिस ने मारी गोली, संकटमोचन महंत के कर्मचारी निकले चोर, मुठभेड़ में गिरफ्तार

यूपी हेड : अमर नाथ साहू
मण्डल ब्यूरो चीफ : अजय लखमानी

वाराणसी। वाराणसी के रामनगर इलाके में मंगलवार आधी रात पुलिस और एसओजी टीम की बदमाशों के गिरोह से मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर चली गोली में तीन बदमाश घायल हो गए, वहीं तीन अन्य को दौड़ाकर कर दबोच लिया गया। छह बदमाशों का गिरोह शहर के संकटमोचन मंदिर महंत के आवास में चोरी करने वाला गिरोह है। सभी करोड़ों रुपये की माल का बंटवारा करने जा रहे थे

बदमाशों के आने की सूचना पर पुलिस बल ने रामनगर के डोमरी इलाके में घेराबंदी की। जिसके बाद बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की, जवाबी फायरिंग में घायल बदमाशों को पुलिसकर्मी अस्पताल लेकर गए हैं। वहीं तीन अन्य से थाने में पूछताछ जारी है।

शूटआउट की जानकारी के बाद डीसीपी काशी गौरव बंसवाल और एडीसीपी काशी सरवणन टी. मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। शूटआउट में शामिल टीम से पूरा घटनाक्रम जाना, घायल बदमाशों से पूछताछ भी की और फॉरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य भी जुटवाए।

डीसीपी काशी गौरव बंसवाल ने बताया कि मंगलवार रात एक बजे बदमाशों की पुलिस टीम के साथ मुठभेड़ हो गई। इसें छह बदमाश हथियार और चोरी के माल समेत पकड़े गए। गिरफ्तार बदमाशों में 3 बिहार और 3 यूपी के अलग-अलग जिलों के निवासी हैं। ये सभी महंत वीके मिश्रा के आवास पर कर्मचारी थे।

रामनगर पुलिस और एसओजी टीम से मुठभेड़ में तीन बदमाशों को पैर में पुलिस की गोली लगी है। जिसके बाद तीन अन्य को घेराबंदी कर पकड़ा गया। इसी बीच एक बदमाश मौके से भागने में सफल रहा, उसकी तलाश की जा रही है। सभी वारदात के दौरान सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गए थे।

तलाशी के दौरान सभी के पास तमंचा, जेब से एक कारतूस बरामद हुआ है। करोड़ों के चोरी का माल, नगदी और दस्तावेज को पुलिस ने आरोपी बदमाशों से बरामद किया है। शेष जेवरात और सामान को निशानदेही पर बरामद किया जाएगा। एसओजी प्रभारी मनीष मिश्रा, रामनगर इंस्पेक्टर राजू सिंह, इंस्पेक्टर भेलूपुर गोपालजी कुशवाहा की टीम शामिल रही।

बदमाशों में ये शामिल

  • तेलुगू तिवारी पुत्र कृष्णा तिवारी निवासी अमो थाना चैनपुर जिला कैमूर भभुआ (30 वर्ष)
  • जितेंद्र सिंह उर्फ गोलू पटेल पुत्र श्यामसुंदर सिंह, अमावस चैनपुर कैमूर भभुआ (38 वर्ष)

राकेश दुबे पुत्र रामजन्म दुबे अमाउंट थाना चैनपुर जिला कैमूर भभुआ बिहार (36 वर्ष)

  • दिलीप उर्फ बंसी चौबे पुत्र राधेश्याम चौबे निवासी भगवानपुर थाना लंका वाराणसी (29 वर्ष)

अतुल शुक्ला पुत्र अनिल शुक्ला, फुलवा मऊ थाना राधा नगर जिला फतेहपुर (27 वर्ष)

शनि पुत्र वीरेंद्र मद्धेशिया निवासी नारायणपुर दुबे थाना खानपुर जिला देवरिया (23 वर्ष)

RELATED ARTICLES

Most Popular