HomeUncategorizedवाराणसी में खड़े ट्रक से टकराई कार, सिर कटकर दूर गिरा, महाकुंभ...

वाराणसी में खड़े ट्रक से टकराई कार, सिर कटकर दूर गिरा, महाकुंभ जा रहे पति-पत्नी समेत 6 की मौत

ब्यूरो चीफ : अमर नाथ साहू
रिपोर्ट : रोहित गुप्ता

वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर महाकुंभ जा रहे कर्नाटक के श्रद्धालुओं की कार खड़े ट्रक से टकरा गई। पति-पत्नी समेत 6 लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि महिला का सिर कटकर सड़क पर गिर गया। कार पूरी तरह से डैमेज हो गई।

सभी सवारियां गाड़ी में फंस गईं। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी। हादसा शुक्रवार सुबह जीटी रोड पर मिर्जामुराद के पास हुआ। क्रूजर जीप में ड्राइवर समेत 11 लोग सवार थे। परिवार कर्नाटक का रहने वाला था। गाड़ी भी कर्नाटक नंबर की थी।

झपकी आने से हुआ हादसा

पुलिस ने बताया कि हाईवे पर ट्रक खड़ा था। सुबह 7 बजे पीछे से तेज रफ्तार क्रूजर जीप टकराई। पुलिस ने कहा कि क्रूजर की स्पीड तेज थी। आशंका है कि ड्राइवर को झपकी आने से हादसा हुआ। क्रूजर का ड्राइवर की दूसरी तरफ वाला हिस्सा ट्रक में घुस गया।

टक्कर इतनी भीषण थी कि अगला हिस्सा पूरा ट्रक से चिपक गया। पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों और मृतकों को कार से बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन वह इतनी बुरी तरह फंसे हुए थे बाहर नहीं निकाल पाए।

इसके बाद क्रेन को बुलाया गया। ट्रक और क्रूजर को अलग किया गया। फिर क्रूजर को गैस कटर से काटकर घायलों को बाहर निकाला। करीब एक एक घंटे से ज्यादा का समय रेस्क्यू में लगा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular