HomeUncategorizedवाराणसी पुलिस ने 18 भवनों सेलाउडस्पीकर-डीजे उतारे, परीक्षार्थियों की सहूलियत को कार्रवाई

वाराणसी पुलिस ने 18 भवनों सेलाउडस्पीकर-डीजे उतारे, परीक्षार्थियों की सहूलियत को कार्रवाई

ब्यूरो चीफ : अमर नाथ साहू
रिपोर्ट : अजय कुमार लखमानी

काशी । वाराणसी में पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के नेतृत्व में 20 थाना क्षेत्रों में लाउडस्पीकर व डीजे के विरूद्ध अभियान चलाया गया। बोर्ड परीक्षा के परीक्षार्थियों और आम जनमानस को होने वाली समस्याओं के चलते कार्रवाई की गई। धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक पंडालों से पुलिस से तेज आवाज में बजने वाले लाउडस्पीकर उतारे।

एक सप्ताह के विशेष अभियान के पहले दिन मानक के विपरीत बजने वाले लाउडस्पीकर/डीजे के विरूद्ध कार्रवाई की गई। कई आयोजकों को थाना पुलिस की ओर से चेतावनी दी गई। बताया गया कि निर्धारित समय सीमा और डेसीबल के अनुसार लाउडस्पीकर या डीजे का प्रयोग न करने वाले व्यक्ति और संगठनों के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

18 स्थानों से लाउडस्पीकर हटाए,लोगों को चेतावनी

अभियान के पहले दिन देर शाम को 18 स्थानों से अनधिकृत लाउडस्पीकर हटाए गए, वहीं 10 लोगों को चेतावनी भी दी। स्थानीय लोगों को बताया कि ध्वनि प्रदूषण के संबंध में पुलिस कंट्रोल रूम 9454401645, डायल-112 व अपने नजदीकी थाने पर शिकायत दर्ज करा सकते है, शिकायतकर्ता की जानकारी गोपनीय रखी जायेगी

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया कि माननीय न्यायालय के आदेशों के अनुपालन के क्रम में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। ध्वनि प्रदूषण से होने वाली समस्याओं अभियान के क्रम में धर्मस्थलों और गीत-संगीत के कार्यक्रमों में मानक से अधिक आवाज वाले लाउडस्पीकर जब्त किए गए हैं।

निर्धारित समय के बाद बजने वाले लाउडस्पीकर और डीजे से बोर्ड परीक्षा के परीक्षार्थियों को होने वाली समस्याओं के चलते कार्रवाई की जा रही है। मानक से अधिक आवाज पर केस दर्ज किया जाएगा। सीपी ने बताया कि इसके लिए पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 9454401645, डायल-112 या अपने नजदीकी थाने पर शिकायत दर्ज करा सकते है, शिकायतकर्ता की जानकारी गोपनीय रखी जायेगी ।

RELATED ARTICLES

Most Popular