ब्यूरो चीफ : अमर नाथ साहू

वाराणसी। योगी सरकार की कैबिनेट से ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद वाराणसी नगर निगम 50 करोड रुपए का बांड जारी करेगा। बांड के जरिए मार्केट से जुटाए पैसों से सिगरा और पशु अस्पताल कबीर चौरा में कमर्शियल बिल्डिंग बनाई जाएगी।
26 करोड़ लागत से बनेगा सिगरा में कॉम्प्लेक्स
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि पहले चरण में सिगरा में 36 करोड़ की लागत से 28 सौ वर्गमीटर में बिल्डिंग बनेगी। दूसरे चरण में पशु अस्पताल कबीरचौरा में भी 22 करोड़ की लागत से कमर्शियल बिल्डिंग बनाई जाएगी।
नगर निगम भी बनेगा साझेदार
नगर निगम को पहले चरण में 50 करोड़ के बांड जारी करने की शासन से मंजूरी मिली है। नगर निगम बॉन्ड के जरिए जुटाए रुपए से दो स्थानों पर कमर्शियल बिल्डिंग बनाएगा।

निर्माण की लागत 58 करोड़ रूपये प्रस्तावित है। शेष धनराशि नगर निगम निर्माण में लगाएगा।
सेबी के सेमिनार में ले चुके ट्रेनिंग
वाराणसी नगर निगम का बांड जारी करने की कवायद वर्ष 2017 से ही चल रही थी। नगर निगम की कार्यकारिणी में भी 100 करोड़ के बांड जारी करने पर सहमति बनी थी। बांड जारी करने की रूपरेखा तैयार करने के लिए नगर निगम की एक टीम ने बीते साल मुम्बई के सेबी ऑफिस भी पहुंची थी।
सेबी की निगरानी में होगी बैलेंस शीट
बांड जारी होने के साथ ही नगर निगम की बैलेंसनशीट सीधे सेबी की निगरानी में होगी। बैलेंसशीट का वेरिफिकेशन सेबी करेगी।

शहर के विकास को मिलेगी गति
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों को पंख लगेंगे। नगर निगम बांड के जरिए जुटाए पैसों को विकास कार्यों में लगाएगा। अब नगर निगम शहर में अपनी अन्य भूमि जो हाल ही में अतिक्रमण मुक्त हुई हैं, उनपर भी प्रोजेक्ट तैयार करने की प्रक्रिया में जुट गया है।