HomeUncategorizedवाराणसी : दी सेंट्रल बार एसोसिएशन चुनाव: जुलूस के साथ नामांकन करने...

वाराणसी : दी सेंट्रल बार एसोसिएशन चुनाव: जुलूस के साथ नामांकन करने पहुंचे प्रत्याशी, पेश की दावेदारी

ब्यूरो चीफ : अमर नाथ साहू
रिपोर्ट : अजय कुमार लखमानी

वाराणसी: दी सेंट्रल बार एसोसिएशन के चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार को काफी गहमा गहमी रही। सेंट्रल बार सभागार में प्रत्याशियों ने नामांकन किया। जुलूस की शक्ल में प्रत्याशी नामांकन करने पहुंचे। पर्चा दाखिल कर अपनी दावेदारी पेश की। 21 दिसंबर को मतदान और 22 को मतगणना होगी।

अध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रेम प्रकाश सिंह गौतम ने अपने समर्थक अधिवक्ताओं के साथ नामांकन हाल में पहुंचकर पर्चा दाखिल किया। इसके पूर्व अधिवक्ताओं ने जुलूस निकालकर पूरे न्यायालय परिसर में भ्रमण किया। 21 दिसंबर को अधिवक्ता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वहीं 22 दिसंबर को मतगणना में प्रत्याशियों के हार-जीत का फैसला होगा।

इस अवसर पर रामजन्म सिंह, अमरनाथ मौर्य, जैनेंद्र राय, रामनरेश सिंह, अरुण दुबे, स्वराज सिंह, देवानंद राय, सुदामा यादव, अरुण कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।।।

RELATED ARTICLES

Most Popular