यूपी हेड : अमर नाथ साहू
मण्डल ब्यूरो चीफ : अजय लखमानी

बनारस। वाराणसी के यूपी कॉलेज के पास रविवार रात पुलिस ने कैफे और स्पा सेंटर पर छापेमारी की। पुलिस कार्रवाई में नीचे हुक्का बार में अवैध नशा करते युवक-युवती मिले तो ऊपर स्पा सेंटर में आपत्तिजनक हालात मिले। अलग-अलग टेबल पर हुक्का लगा था, जिसमें अलग-अलग फ्लेवर और नशा परोसा जा रहा था। कैफे में बड़ी संख्या में युवक और युवतियों की मौजूदगी थी।
मामला भोजूबीर इलाके में फॉर्म हाउस कैफे एंड काफी सेंटर का है। डीसीपी वरूणा प्रमोद कुमार की सूचना पर एडीसीपी वरूणा नीतू कादयान और एसीपी सारनाथ विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में छापेमारी हुई।

6 लड़कियां और 4 युवक पकड़े गए
पुलिस टीम जब ऊपर गई तो स्पा सेंटर का नजारा देखकर दंग रह गई। सेंटर में केबिन बनाकर बेड लगाए गए थे। स्पा-मसाज के लिए युवक और युवतियों को रखा गया था। स्पा सेंटर में मसाज की आड़ में देह व्यापार की बात भी सामने आई है। पुलिस ने मौके से 6 युवतियों और 4 युवकों को पकड़ा है। अर्दली बाजार पुलिस चौकी से 800 मीटर दूर यह देह व्यापार का खेल चल रहा था, हुक्का बार में बड़ी संख्या में जमघट लगता था।
पुलिस ने नशे के फ्लेवर बरामद किए
पुलिस टीम की छापेमारी करते ही रेस्टोरेंट में हड़कंप मच गया, टेबलों पर हुक्का पीते हुए भागने लगे। पुलिसकर्मियों ने सभी को गेट पर रोक लिया। इसके बाद सभी से एडीसीपी वरुणा और एसीपी ने पूछताछ की। लोगों को हिरासत में लेकर शिवपुर थाने लाया गया। मौके पर मौजूद हुक्का, टोबैकों, नशे के फ्लेवर को बरामद कर सभी को थाने पर लगाया गया। छापेमारी के दौरान 2 लड़के छत के रास्ते भागने में सफ़ल रहे।

कैफे संचालक को पूछताछ के लिए बुलाया
छापेमारी के दौरान 2 लड़के छत के रास्ते भाग गए। कैफे संचालक BLW निवासी अनुराग को पुलिस ने बुलाया है। कैफे में निगरानी के लिए बाहर काफी सारे कैमरे भी लगाये गए थे। बरामद सामग्री को फील्ड यूनिट ने जब्त कर कैफे के बाहर लगे सीसी कैमरों के डीवीआर को कब्जे में ले लिया है। इस संबंध में डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार ने बताया कि मामले को लेकर शिवपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। इस अवैध काम में जिस किसी की भी संलिप्तता मिलेगी, वह कार्रवाई से बच नहीं पाएगा।