HomeUncategorizedवाराणसी के पानदरीबा में लाश मिलने से सनसनी, छानबीन में जुटी पुलिस.

वाराणसी के पानदरीबा में लाश मिलने से सनसनी, छानबीन में जुटी पुलिस.

ब्यूरो चीफ : अमर नाथ साहू
रिपोर्ट : रोहित चौरसिया

वाराणसी: पानदरीबा इलाके में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराई। वहीं परिजनों को घटना की सूचना देने के साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक की पहचान आजमगढ़ जनपद निवासी शोधनपुर थाना के बीबीपुर निवासी रामअवतार सिंह यादव (67 वर्ष) के रूप में हुई। वह औरंगाबाद में एक हलवाई के साथ खाना बनाने का काम करता था। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में किसी तरह की हिंसक वारदात के संकेत नहीं मिले हैं। पुलिस मामले की गहन पड़ताल कर रही है। स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि घटना के बारे में अधिक जानकारी मिल सके।।।

RELATED ARTICLES

Most Popular