ब्यूरो चीफ : अमर नाथ साहू

वाराणसी। वाराणसी के चौक पुलिस ने चोरों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए उन्हें चोरी के वाहनों के साथ धर -दबोचा है। आपको बताते चलें कि थाना चौक पर विभिन्न तिथियों में अलग – अलग आवेदकगणों के द्वारा क्षेत्र से चोरी हुए वाहनों के सम्बन्ध में मु.अ.सं.-116/2024 धारा 303(2) BNS 2. मु.अ.सं.-135/2024 धारा 303(2) BNS मु.अ.सं.-136/2024 धारा 303(2) BNS पंजीकृत कराया गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना चौक से एक टीम बनाकर चोरी किए गये वाहनों की बरामदगी व अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा था। 24 दिसम्बर को दो नफर शातिर वाहन चोर क्रमशः 1 सत्यम यादव पुत्र श्रवण यादव निवासी ग्राम अमरा थाना सकलडीहा जनपद चंदौली उम्र 20 वर्ष 2. प्रिन्स यादव पुत्र मुन्नू यादव निवासी राघवपुर थाना जमनिया जनपद गाजीपुर उम्र 19 वर्ष व एक नफर बालअपचारी काल्पनिक नाम (उमेश यादव) पुत्र भोला सिंह यादव नि. उकनी वीरम राय थाना सकलडीहा जनपद चंदौली उम्र करीब 16 वर्ष को 05 अदद मोटरसाइकिलों क्रमशः 1. वाहन सं0 UP65BQ7921 चेचिस नं0 MBLHA10A3EHD79142 इंजन नं0 HA10ELEHD14116 स्पेलेण्डर प्लस 2. वाहन सं0 UP65DU3678 चेचिस नं0 MBLHAAW08XKHM61249 इंजन नं0 H410AGKHME5095 स्पेलेण्डर प्लस 3. वाहन सं0 UPDM0905 चेचिस नं0 MD2411CY6KRA28521 इंजन नं0 DHYRKA52655 बजाज पल्सर 4. वाहन सं0 UP65AM2795 चेचिस नं0 MBLHA10EE8HL29329 को इंजन नं0 HA10EA8HL52314 स्पेलेण्डर प्लस 5. वाहन सं0 UP65EN1108 चेचिस नम्बर MBLHAW122NHE56385 इंजन नं0 HA11EDNHE91465 स्पलेन्डर प्लस के साथ पशुपतेश्वर गली थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी से गिरफ्तार किया गया है ।
बरामद करने वाली पुलिस टीम
बरामद एवं गिरफ्तार करने वाली टीम पुलिस टीम में प्रमुख रूप से
प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा थाना चौक,उ.नि. वैभव कुमार शुक्ला चौकी प्रभारी ब्रह्मनाल थाना चौक, उ.नि.कुमार गौरव सिंह चौकी प्रभारी दालमण्डी थाना चौक, उ.नि. यशवन्त सिंह थाना चौक,उ.नि. मनीष सिंह थाना चौक,उ.नि. आलोक कुमार यादव थाना चौक,
उ.नि. शुभम शर्मा थाना चौक, हे.का.जगदीश यादव, हे.का. चालक नारायण सिंह यादव, हे.का. अमरेन्द्र सिंह,का.कुँवर बहादर सिंह थाना चौक, का. आलोक कुमार विक्रम थाना चौक,का. आनन्द कुमार थाना चौक व का. प्रशान्त तिवारी सर्विलांस सेल कमिश्नरेट वाराणसी मौजूद रहे।