यूपी हेड : अमर नाथ साहू
मण्डल ब्यूरो : चन्दन यादव

बनारस। वाराणसी के गंगा महल घाट के पास देर रात दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। बताया जा रहा है कि कुछ युवक गंगा घाट स्थित बने चौकी पर बैठे थे। तभी वहां मौजूद कुछ युवकों से उनकी बहस हो गई। बात इतनी बढ़ गई की दोनों पक्षों में ईंट पत्थर और डंडे से मारपीट शुरू हो गया। एक युवक का सिर फट गया जिसे तत्काल ट्रामा सेंटर इलाज के लिए ले जाया गया।
सीसीटीवी कैमरे चेक कर रही पुलिस
मौके पर पहुंचे पुलिस ने भीड़ को घाट से खाली कराया। मारपीट करने वाले युवक भाग निकले। उनका सीसीटीवी की मदद से पहचान कराया जा रहा है। बताया जा रहा है कि जिस युवकों ने मारपीट किया वह वाराणसी के ही रहने वाले हैं। पीड़ित युवक बिहार का रहने वाला है फिलहाल पुलिस का कहना है कि अभी कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है।

दो दिन पहले खिलौना बेचने वाली महिलाओं और पर्यटक से हुआ था मारपीट
दो दिन पहले अस्सी घाट पर पर्यटकों और खिलौने बेचने वाली महिलाओं के बीच मारपीट हो गई था। पीड़िता शिवनंदिनी कुमारी, निवासी रानीपुर महमुरगंज, वाराणसी ने भेलूपुर थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में बताया था कि वह अपने भाई अमित कुमार के साथ अस्सी घाट घूमने आई थी। वही मौजूद 4-5 अज्ञात लड़कियाँ, जो खिलौने बेचती थी, ने जबरन खिलौना खरीदने का दबाव बनाया।

नगर निगम के कार्यशैली पर उठ रहा सवाल
वाराणसी के अस्सी घाट सुबह ए बनारस मंच के सामने दुकान लगाने वालो की भरमार हो गई है। नगर निगम द्वारा खानापूर्ति के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाता है लेकिन घाट पर बिना परमिशन दुकान लगाने वाले दुकानदारों को हटाने में अभी भी नगर निगम नकाम है। आए दिन यह दुकानदार पर्यटकों से मारपीट करते हैं जिसकी शिकायत कई बार हुई है लेकिन अभी तक इसका समाधान नहीं हो सका है। ऐसा आरोप वहां के स्थानीय लोगो द्वारा लगाया गया हैं।