यूपी हेड : अमर नाथ साहू
मंडल ब्यूरो चीफ : अजय लखमानी

वाराणसी। विद्युत पोल की शिफ्टिंग और जर्जर तारों को बदलने के लिए वाराणसी के पांडेयपुर और आसपास के इलाकों में दो घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक दौलतपुर उपकेंद्र से जुड़े फीडर को बिजली नहीं मिलेगी।
पांडेयपुर, आजमगढ़ मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य लोक निर्माण करा रहा है। चौड़ीकरण की राह में बाधा बन रहे विद्युत पोल को शिफ्ट करने के साथ जर्जर हो चुके बिजली के तारों को बदलने का काम चल रहा है।
दो घंटे के शटडाउन के चलते दौलतपुर उपकेंद्र से जुड़े पांडेयपुर, अकथा, भक्तिनगर, बजरंग नगर, संजय नगर, आवास विकास कालोनी समेत आसपास के अन्य इलाकों में विद्युत कटौती रहेगी।

बिजली चोरी में 09 पर केस
मिर्जमुराद के गौर गांव में बिजली विभाग ने अभियान 285 घरों के विद्युत कनेक्शन की जांच की। अभियान के दौरान 05 घर ऐसे मिले जहां चोरी से बिजली का इस्तेमाल हो रहा था। उधर, लमही फीडर से जुड़े 85 घरों की जांच हुई तो 04 उपभोक्ता बिजली चोरी करते मिले। विद्युत विभाग ने मिर्जमुराद और लमही में बिजली चोरी के मामले में 09 लोगों पर सम्बंधित थाने में केस दर्ज कराया।
आंखमिचौली से पब्लिक बेहाल
वाराणसी में घोषित कटौती एक तरफ, अघोषित से पब्लिक बेहाल है। आसमान से आग बरस रही तो दूसरी तरफ बिजली विभाग की आंखमिचौली से पब्लिक बेहाल है। रात में भी शहर में कई इलाके अंधेरे में डूबे रहे।