यूपी हेड : अमर नाथ साहू
मण्डल ब्यूरो चीफ : अजय लखमानी

बनारस। वाराणसी-आजमगढ़ मार्ग के चौड़ीकरण के लिए आज शहर के दो उपकेंद्र से जुड़े 10 से अधिक इलाकों में चार घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। कटौती सुबह 11 बजे से शुरू होगी जो दोपहर बाद तीन बजे रहेगी। विद्युत कटौती से 50 हजार से अधिक पब्लिक प्रभावित होगी।

पांडेयपुर चौराहे से आजमगढ़ को जाने वाले मार्ग जो रिंग रोड से जाकर मिलता, फोरलेन में तब्दील किया जा रहा है। विद्युत पोल और तारों की शिफ्टिंग के कार्य के चलते पांडेयपुर और उदयपुर उपकेंद्र से विद्युत आपूर्ति चार घंटे के लिए बाधित रहेगी। पांडेयपुर उपकेंद्र से जुड़े लालपुर, पांडेयपुर, नई बस्ती समेत आसपास के इलाकों में चार घंटे कटौती रहेगी। उदयपुर उपकेंद्र से जुड़े सोयेपुर, दैत्राबीर, लालपुर मस्जिद समेत आसपास के इलाकों में बिजली। नहीं मिलेगी। अमरपुर फीडर से जुड़े सरैया, लातभैरव, पुरानापुल समेत आसपास के क्षेत्रों में चार घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।