ब्यूरो रिपोर्ट: रवि प्रताप आर्य

बलिया। रसड़ा कोतवाली पुलिस वक्फ बोर्ड कानून को लेकर गुरूवार को पूरी तरह अलर्ट मोड़ में दिखी। थाना प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह के नेतृत्व में रसड़ा में कोतवाली परिसर से पुलिस के जवानों ने फ्लैग मार्च निकालकर पूरे नगर क्षेत्र का भ्रमण किया और सुरक्षा को लेकर संवेदनशील स्थलों का जायजा लिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि वक्फ बोर्ड कानून को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है। कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस भ्रमण कर रही है। उन्होंने चेताया कि जो भी कानून हाथ में लेगा उसके खिलफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने अपील किया कि सोशल मीडिया पर किसी प्रकार का अफवाह फैलाया जाता है तो उस पर ध्यान न दें। अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
