HomeUncategorizedलाउडस्पीकर की जांच में जुटे चंदौली के अफसर, धार्मिक स्थलों का किया...

लाउडस्पीकर की जांच में जुटे चंदौली के अफसर, धार्मिक स्थलों का किया दौरा, मानक का पालन न करने पर होगी कार्रवाई

रिपोर्ट : गौरव गुप्ता

चंदौली । चंदौली में मंदिरों और मस्जिदों सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर लगाए गए लाउड स्पीकर को हटाने के लिए 10 दिवसीय अभियान चलाया जाएगा। इसी अभियान के तहत देर शाम को डीएम निखिल टीकाराम फुंडे ने विभिन्न जगहों का दौरान करके जांच किया।

इस मौके पर उन्होंने धार्मिक स्थलों पर बगैर अनुमति के लगे लाउडस्पीकरों को हटाने के लिए धर्म गुरूओं से वार्ता किया। साथ ही सुझाव दिया कि बगैर अनुमति के लाउडस्पीकर लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सकती है।

लाउडस्पीकरों की जांच के दिए आदेश

आपको बता दें कि शासन के द्वारा विभिन्न धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों की जांच के लिए आदेश दिया है। गुरुवार को इसी आदेश के तहत डीएम निखिल टीकाराम फुंडे के द्वारा जांच किया गया। जांच के दौरान डीएम ने धार्मिक स्थलों पर बिना अनुमति के लाउडस्पीकर न लगाएं जाने पर जोर दिया।

कहा कि जहां भी मानक के विपरीत तेज आवाज में लाउडस्पीकर बज रहा है। उसे हटवाने और संबंधित के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की जाए। क्योंकि धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर के माध्यम से बजने वाले स्वर से वृद्धजनों के अलावा छात्र-छात्राओं के लिए परेशानी का सबब हो गया है। ऐसे में पुलिस प्रशासन के लोग ऐसे लोगों पर कार्रवाई करें।

धार्मिक स्थलों का लिया जायजा

डीएम ने एएसपी अनिल कुमार के साथ सैयदराजा, नौबतपुर, चंदौली सदर के विभिन्न धार्मिक सार्वजनिक स्थलों का निरीक्षण किया। वहीं सकलडीहा के एसडीएम अनुपम मिश्रा ने 2 मस्जिदों में परमिशन के अतिरिक्त स्पीकर हटाने हेतु धर्मगुरुओं से वार्ता कर उन्हें कन्वेंस किया। इसके अलावा एसडीएम नौगढ़ और चकिया के एसडीएम दिव्या ओझा ने अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर विभिन्न धार्मिक स्थलों का जायजा लिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular