ब्यूरो : रवि प्रताप आर्य

गाजीपुर । जिले के जमानियां कोतवाली पुलिस ने बुधवार को वाहन चेकिंग के दौरान लखनऊ के इंडियन ओवरसीज बैंक के लॉकर तोड़कर लूटने के मामले में फरार चल रहे 25 हजार रुपए के इनामिया आरोपी विपिन कुमार वर्मा को गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी मदनपुरा मोड के पास हुई, जहां आरोपी के पास से 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस और 6,830 रुपए नकद बरामद हुए।

प्रभारी निरीक्षक अशेषनाथ सिंह ने बताया कि चौकी इंचार्ज देवरिया, अजय कुमार यादव अपने पुलिस बल के साथ मदनपुरा में वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक संदिग्ध युवक स्टेशन की ओर जा रहा था। पुलिस को शक होने पर जब उसे रोका गया, तो वह भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी की और उसे कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया। गिरफ्तार युवक से पूछताछ में उसने बताया कि वह दो दिन पहले लखनऊ के चिनहट स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक के लॉकर तोड़ने और वहां से लाखों रुपये के कीमती सामान लूटने में शामिल था। इस लूटकांड में आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर बैंक के 42 लॉकरों को काटा था।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मुकदमा पंजीकृत किया और उसे संबंधित धाराओं में चालान कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। आपको बता दें कि इस लूटकांड में शामिल आरोपी विपिन कुमार वर्मा पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था और अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।