HomeUncategorizedरेल यूनियन की मान्यता के लिए मतदान प्रारंभः 3 दिन तक होगा...

रेल यूनियन की मान्यता के लिए मतदान प्रारंभः 3 दिन तक होगा मतदान, 6 दिसम्बर को होगी मतगणना

रिपोर्ट : गौरव गुप्ता

मुग़लसराय । मुगलसराय रेलवे में यूनियन की मान्यता के लिए होने वाले चुनाव कार्यक्रम के लिए पूर्व निर्धारित तिथि 4, 5 एवं 6 दिसंबर के चुनाव के प्रथम दिन बुधवार को स्थानीय डीडीयू रेल मंडल में मतदान प्रारम्भ हुआ। डीडीयू मण्डल में मुगलसराय, गया जंक्शन, देहरी ऑन सोन जंक्शन, सासाराम में कुल मिलाकर 19 बूथ बनाये गए हैं। जिसमें पूरे मंडल के करीब 13000 रेलकर्मी मतदाता मतदान करेंगे।

इस चुनाव में कुल 6 यूनियन अपनी किस्मत आजमा रही है। जिसमें एआईआरएफ फेडरेशन सहित सभी संगठन संघर्षरत है। यहां ईसीआरकेयू, ईसीआरएमयू में मुख्य मुकाबला दिख रहा है। हालांकि इस बार अगर ईसीआरकेयू जीत हासिल कर लेता है, तो वह लगातार तीसरी बार मान्यता प्राप्त कर हैट्रिक पूरी करेगा। हालांकि सभी संगठनों ने विगत दो माह से अपनी क्षमता के मुताबिक पूरी ताकत झोंक रखी है। ऐसे में अब मतदान पूरा हो जाने के बाद गिनती के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगा।
फिलहाल मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है। सभी बूथों पर सुरक्षा के लिए रेलवे सुरक्षा बल के साथ ही सिविल पुलिस तैनात है।

RELATED ARTICLES

Most Popular