HomeUncategorizedरेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई: प्लेटफॉर्म पर छोड़े गए दो बैग से...

रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई: प्लेटफॉर्म पर छोड़े गए दो बैग से 30 जिंदा कछुए बरामद, तस्कर फरार

ब्यूरो चीफ : गौरव गुप्ता

चंदौली। डीडीयू नगर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी को बड़ी सफलता हाथ लगी है। प्लेटफॉर्म नंबर 5 और 6 पर की जा रही नियमित चेकिंग के दौरान दो लावारिस पिट्ठू बैग से 30 जिंदा कछुए बरामद किए गए हैं। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह के अनुसार, प्रयागराज महाकुंभ के मद्देनजर स्टेशन पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

एसआई स्वतंत्र सिंह के नेतृत्व में कॉन्स्टेबल राहुल सिंह, शैलेन्द्र यादव और प्रवीण कुमार चौहान की टीम ने यह कार्रवाई की। जांच के दौरान प्लेटफॉर्म पर छोड़े गए दो संदिग्ध बैगों की तलाशी ली गई, जिनमें ये कछुए मिले।

प्रारंभिक जांच से यह माना जा रहा है कि तस्कर ट्रेन बदलने के दौरान यहां उतरे थे, लेकिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को देखकर बैग छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने बरामद किए गए सभी कछुओं को वन विभाग के अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया है। वन विभाग अब इस मामले में आगे की कार्रवाई करेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular