यूपी हेड: अमर नाथ साहू
मण्डल ब्यूरो: चन्दन यादव

काशी। वाराणसी के राजघाट पर नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने के कारण एक युवक डूब गया। घाट पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक को बाहर निकाल कर मंडलीय अस्पताल भेजा, जहां पर चिकित्सकीय परीक्षण के बाद डॉक्टर ने उसे को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस युवक के पहचान करने में जुटी
युवक नीले कलर की लोवर और भूरे कलर की चेकदार शर्ट पहने हुए था। इंस्पेक्टर आदमपुर वीरेंद्र सोनकर ने बताया कि मृत युवक की पहचान देर रात तक नहीं हो पाई थी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मृतक की पहचान में जुटी है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक राजघाट पर नशे की हालत में पहुंचा था और कुछ देर घाट पर टहलने के बाद वह नहाने के लिए पानी में उतर गया।

जलस्तर कम होने से हो रहे हादसे
इस समय वाराणसी में गर्मी के बढ़ते प्रकोप के साथ गंगा नदी का जलस्तर लगातार घटता जा रहा है। घाटों पर सीढ़ियाँ अब पानी से काफी ऊपर दिखाई देने लगी हैं, जिससे गंगा में स्नान करना खतरे से खाली नहीं है। विशेषज्ञों के अनुसार, जलस्तर में आई गिरावट और गहराई का सही अंदाजा न लग पाने से हादसों का खतरा बढ़ गया है।