HomeUncategorizedरसड़ा सँवरा बैंक कांड : शाखा प्रबंधक का आरोप- कैशियर ने चाबीलेकर...

रसड़ा सँवरा बैंक कांड : शाखा प्रबंधक का आरोप- कैशियर ने चाबीलेकर किया गबन, 21 लाख का है मामला

ब्यूरो रिपोर्ट : रवि प्रताप आर्य

बलिया । उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में बड़ौदा यूपी बैंक की संवरा शाखा में 21 लाख 57 हजार 290 रुपए के गबन का मामला सामने आया है। शाखा प्रबंधक चंद्रभूषण राय ने कैशियर स्वामीनाथ पर धोखाधड़ी और विश्वासघात का मुकदमा दर्ज कराया है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

घटना की जानकारी के अनुसार, सोमवार को बैंक की छितौनी शाखा से 15 लाख रुपये आए थे। दिन के लेनदेन के बाद कैशियर ने बचे 6 लाख 57 हजार 658 रुपये समेत कुल 21 लाख 57 हजार 658 रुपये तिजोरी में रखे। शाखा प्रबंधक का आरोप है कि कैशियर ने छल से उनकी तिजोरी की चाबी ली। बिना तिजोरी को बंद किए ही वापस लौटा दी।

मंगलवार की रात को लॉकर से पूरी रकम गायब मिली।

सबसे पहले कैशियर स्वामीनाथ की नजर खुले लॉकर पर पड़ी और उन्होंने ही इसकी सूचना शाखा प्रबंधक को दी।

मौके पर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने भी जांच की। घटना के बाद तिजोरी में मात्र 368 रुपये मिले हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में बैंक कर्मचारियों की संलिप्तता या साजिश की आशंका जताई गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular